जमशेदपुर : बागुनहातु डी ब्लॉक के रविदास बस्ती में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की 5 वर्षीय पुत्री सुवहानी कुमारी जो गंभीर बीमारी से जूझ रही थी. किसी तरह इसकी सूचना समाजसेवी रवि जायसवाल तक पहुंची तो उन्होंने तुरंत 11000 की मदद की और एक महीने का दवा इस बच्ची के लिए मुहैया करवाया।आपके बताते चले कि बच्ची के इलाज में लगभग डेढ़ लाख का खर्चा है. सभी जमशेदपुर वसियों से अपील है कि इस बच्ची के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाए. आपका छोटा सा सहयोग किसी जीवन के लिए संजीवनी बनेगा।
Advertisements