JAMSHEDPUR : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुभाष उपाध्याय के गोविंदपुर स्थित कार्यालय में कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए 28 निर्दोष नागरिकों को कैंडल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर मृतकों के आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गई। सभी लोगों ने भारतीय सेना पर भरोसा जताते हुए आतंकवादी संगठन के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग करते हुए देश में अमन चैन स्थापित करने की मांग की।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस के सचिव परितोष सिंह, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजकिशोर यादव, शशि सिन्हा, सेवा दल के जिलाध्यक्ष अरविंद साहु, देवशरण सिंह, हरेंद्र मिश्र, संदीप झा, राधाकांत उपाध्याय, एस डी सिंह, सुनील कुमार, नागेन्द्र तिवारी, सुरेश कुमार, सुबोध राय, देवाशीष दत्ता, संजीव नारायण, मोहन नायर आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए। अंत में धन्यवाद ज्ञापन गोविंदपुर मंडल कांग्रेस के अध्यक्ष नरेश गौरा ने किया।
















