जमशेदपुर : डिमना रखाल सोरेन की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदिवासी एकता मंच झारखंड का विशाल बाईक रैली के संदर्भ में चर्चा हुआ। जिसमें आगामी आदिवासी दिवस को लेकर निम्न प्रस्तावित कार्यक्रम पर सहमति बनी।
1. प्रोफेसर दिगंबर हांसदा चौक , बड़ाहाडीह से लेकर तिलका मांझी स्टेडियम बालीगुमा तक विशाल बाईक रैली का आयोजन किया जाएगा।
2. बाबा तिलका मांझी चौक डिमना से लेकर मानगो होते हुए धरती आबा बिरसा मुंडा साकची गोलचक्कर तक आदिवासी एकता शोभायात्रा निकाली जाएगी।
3. शोभायात्रा से लौटकर बाबा तिलका मांझी स्टेडियम बालीगुमा में सभा आयोजित किया जाएगा जिसमें परंपरिक संस्कृति कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा।
4. इस कार्यक्रम में असनबनी तोरोफ परगना बाबा के अन्तर्गत आनेवाले सभी गांवों के लोग शामिल होंगे। और विशिष्ट अतिथि के रूप असनबनी तोरोफ परगना बाबा होंगे।
5. आदिवासी भुमिज समाज एमजीएम, आदिवासी हो समाज, जमशेदपुर आदिवासी उरांव समाज , आदिवासी मुंडा समाज और अन्य आदिवासी कबीला के लोग झारखंड के अलग-अलग जिलों और बंगाल उड़ीसा के लोग भी शामिल होंगे।
6. आदिवासी मुद्दों पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और विजेता को पुरूस्कार दिया जाएगा।
इस दौरान डेमका सोय, बिजय सोय,रखाल सोरेन,घासी राम भुमिज, गुरूपदो हेंब्रम, मनोज बोदरा,राजाराम मुर्मू , पन्नालाल सोरेन, सुन्दर हेंम्ब्रम, दीगम मुर्मू, सुनील रजक,छोटू सोरेन, अजय हेंब्रम ,सोमय आदि उपस्थित थे।