जमशेदपुर : 1500 तीर्थ यात्रियों को लेकर पहला ट्रेन टाटा से अयोध्या स्थित रामलला के दर्शन कराने के लिए रवाना हुई। इससे पहले घाटशिला स्टेशन में तीर्थ यात्रियों में शामिल हुए भाजपा नेत्री एवं समाजसेवी डॉक्टर सुनीता देवदूत सोरेन ने तीर्थ यात्रियों से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया और उन्हें सफल यात्रा की शुभकामनाएं दी। टाटा से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई पहली ‘आस्था स्पेशल ट्रेन’, श्री राम के नारों से राममय हुआ माहौल अयोध्या धाम के लिए रेलवे विभाग की ओर से चलाई गई स्पेशल गाड़ी आस्था ट्रेन पर सफर करने के लिए सोमबार सुबह पर घाटशिला रेलवे स्टेशन से घाटसील के समाजसेवी सुमन कश्यप नेतृत्व में रवाना हुई मोमो लोकल ट्रेन से गाड़ी रवाना होने से पहले अयोध्या धाम जाने के लिए पहुंचे यात्रियों की ओर से जय श्री राम के नारे लगाए गए।
बता दें कि पूरा रेलवे स्टेशन ही श्री राम नाम के नारों से रंग गया. भाजपा नेत्री एवं समाजसेवी सुनीता देवदूत सोरेन ने श्रद्धालु एवं यात्रियों के बीच जाकर इस यात्रा का गवाही वनी।घाटशिला रेलवे स्टेशन के 2 नंबर प्लेटफार्म पर अयोध्या जाने वाले यात्रियों के लिए यादगार बन गई। श्रीरामलला के दर्शन करने के लिए लोगों में गजब का उत्साह देखा गया। पूरा प्लेटफार्म-02 जय श्रीराम, जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा। इस दौरान बच्चे हों, बुजुर्ग या महिलाएं व पुरुष सभी में जोश और उत्साह झलक रहा था। इस ट्रेन में अयोध्या दर्शन के लिए रामभक्त के परिवार के प्रमुख कार्यकर्ता नाचते-गाते और भजन-कीर्तन करते हुए रवाना हुए। इस मौके पर सभी श्रद्धालुओं के चेहरे पर रामलला के दर्शन की आतुरता व खुशी साफ झलक रही थी। वही अयोध्या धाम जाने के लिए पहुंचे यात्रियों के आंखों में भी राम लला के दर्शनों के लिए अलग ही उत्साह देखने को मिला। स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों ने एक ही स्वर में कहा कि वह बेहद खुश है कि उन्हें अपने इस जीवन में अयोध्या धाम जाकर राम लला के दर्शन करने का मौका मिल रहा है। ट्रेन में चढ़ने से पहले सभी श्रद्धालुओं को समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री डॉक्टर सुनीता देवदूत सोरेन एवम क्षेत्र के समाजसेवी डॉक्टर रंजीत ठाकुर के द्वारा फूलो की बरसात की गई फिर ट्रेन पर प्रस्थान करवाया गया! मौके पर क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्यनारायण पुष्टि, मुनमून, मुन्ना के अलावे और गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।