जमशेदपुर : श्रीनाथ विश्वविद्यालय जमशेदपुर स्थित स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट ने फाइनल ईयर के छात्रों के लिए फेयरवेल का आयोजन किया। यह फेयरवेल एमबीए, बीबीए और बीकॉम के अंतिम सत्र के छात्रों के लिए आयोजित की गई जिसमें खट्टे मीठे यादों के साथ सबको विदाई दी गई। फेयरवेल में विश्वविद्यालय के चांसलर श्री सुखदेव महतो, वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ एसएन सिंह, डीन एकेडमिक्स डॉ दीपक शुक्ला , एसोसिएट डीन एकेडमिक्स डॉ भव्या भूषण और विभाग के हेड डॉ मृत्युजंय महतो की गरिमामयी उपस्थिति रही।
पूरे कार्यक्रम का आयोजन एमबीए और बीबीए के क्रमशः 2024 और 2024 सत्र के छात्रों के द्वारा किया गया। इस फेयरवेल पार्टी में फाइनल ईयर के छात्रों के लिए रैंप वॉक, डांस और इंट्रेस्टिंग गेम्स आयोजित किए गए जिसके आधार पर मिस और मिस्टर फेयरवेल का चयन किया गया। मीडिया सेल से बातचीत करते हुए कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग के हेड डॉ मृत्युजंय महतो ने कहा कि एमबीए में मिस फेयरवेल आकांक्षा कुमारी और मिस्टर फेयरवेल शिवनाथ महतो को चुना गया है। जबकि बीबीए और बीकॉम में मिस फेयरवेल प्रिया महतो और मिस्टर फेयरवेल रोहित कुमार को चुना गया। आयोजन में उपस्थित सभी गणमान्यों ने मिस फेयरवेल और मिस्टर फेयरवेल चुने गए छात्रों को बधाई दी। फेयरवेल के अंत में श्रीनाथ विश्वविद्यालय के चांसलर और वाइस चांसलर ने विदा ले रहे छात्रों को उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।