जमशेदपुर : वैष्णव किन्नर अखाड़ा के अंतर्गत हिमांशी और आनंदी को तिलक लगाकर महंत की उपाधि दी गई. श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर साध्वी अमरजीत सखी ने इन दोनों का तिलक कर इन्हे महंत की उपाधि दी वैष्णव किन्नर अखाड़ा के जगतगुरु हिमांगी सखी मां के माध्यम से अमरजीत साध्वी का पटाभिषेक प्रयागराज मे महामंडलेश्वर बनाया गया था साध्वी अमरजीत ने आज उससे समुदाय के सदस्यों को तिलक लगाकर महंत बनाकर वैष्णो किन्नर अखाड़ा से जोड़ा।
Advertisements
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)