- प्रबंधन ने भी गुरमीत सिंह के कार्यकाल को सराहा , टेल्को क्लब में गुरमीत सिंह को सपरिवार आमंत्रित कर दी विदाई..
- गुरमीत सिंह के सम्मान में प्रबंधन व यूनियन ने एक मिनट तक तालियां बजाकर विदाई समारोह को बनाया यादगार..
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कर्मी सह टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह शनिवार को कंपनी के सेवा कार्य से सेवानिवृत्त हुए। शनिवार को यूनियन कार्यालय, टेल्को क्लब एवं फाउंड्री डिवीजन में गुरमीत सिंह के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित की गई। सर्व प्रथम फाउंड्री डिवीजन में सुबह 10 बजे विदाई समारोह आयोजित की गई। तत्पश्चात यूनियन कार्यालय में भव्य विदाई समारोह आयोजित की गई। जिसमें महामंत्री आरके सिंह के द्वारा अध्यक्ष गुरमीत सिंह को शॉल , बुके , पगड़ी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में तमाम कमेटी मेंबर्स , ऑफिस बेयरर, आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्यों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि अध्यक्ष जी के रहते मुझे कभी कार्यक्रम को याद रखने की जरूरत नहीं पड़ी। गुरमीत सिंह जी शुरू से समय के पाबंद रहे। कहां किस कार्यक्रम में कब जाना है। वो सारा कुछ याद रखते थे। समय से दस मिनट पहले कार्यक्रम में पहुंचने का उनका प्रयास रहता था। उनके व्यक्तित्व एवं आचरण से हमें सीख लेने की जरूरत है।
अध्यक्ष गुरमीत सिंह कंपनी में अपने सेवाकाल से लेकर यूनियन में कमेटी मेंबर से लेकर अध्यक्ष पद तक के सफर को साझा किये। साथ ही इस दौरान मजदूर हित में यूनियन की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने वर्तमान यूनियन के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए इसे अबतक का सबसे अव्वल यूनियन करार दिया । उन्होंने महामंत्री आरके सिंह को सम्मान और साथ के लिए बधाई दिये। यूनियन कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा ने किया।
टेल्को क्लब में प्रबंधन ने अध्यक्ष को दी विदाई , प्रबंधन के वरीय पदाधिकारियों ने अध्यक्ष के कार्यकाल को सराहा…
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह के सेवानिवृत्त होने पर प्रबंधन के द्वारा टेल्को ऑफिसर क्लब में विदाई समारोह आयोजित की गई। यहां कार्यक्रम में अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं महामंत्री आरके सिंह सपत्नी व सपरिवार शिरकत किये। जबकि प्रबंधन की ओर से वर्चुअल रूप में सीएचआरओ , टाटा मोटर्स सीताराम कांडी, वीपी , कमर्शियल व्हीकल ऑपरेशन विशाल बादशाह, जमशेदपुर प्लांट हेड सुनील तिवारी, एच आर हेड प्रणव कुमार, ईआर हेड सौमिक राॅय समेत विभिन्न विभागों के जीएम कार्यक्रम में शिरकत किये।
सी. एच. आर. ओ. सीताराम कांडी ने कहा कि गुरमीत सिंह आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं । इन्होंने अपने कुशल नेतृत्व क्षमता से जिस तरह से यूनियन एवं प्रबंधन के बीच तालमेल बैठाकर कंपनी को आगे ले जाने में सहयोग किये वह औरों के लिए प्रेरणा है। उन्होंने गुरमीत सिंह के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए टाटा मोटर्स परिवार की ओर से शुभकामनाएं दी।
टाटा मोटर्स के वीपी विशाल बादशाह ने कहा कि यह क्षण ( विदाई का ) इतना जल्दी आ गया एकिन नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि आपका ( गुरमीत सिंह) और आरके सिंह का कंपनी को हर स्तर पर आगे ले जाने में बड़ा योगदान रहा है। टाटा के वैल्यू और प्रिंसीपल को फ़ॉलो करते हुए आपने जो रोल अदा किया है वह सदैव स्मरणीय रहेगा।
उन्होंने कहा कि सेफ्टी और जीडीसी मीटिंग में आपने जो सुझाव और विचार दिए थे उसे भूलाया नहीं जा सकता है। वहीं संस्थापक दिवस पर तीन मार्च को जिस तरह के कार्यक्रम को आप और आरके सिंह एवं आपकी टीम ने दीप जलाकर कार्यक्रम से समूह को जोड़ा , रक्तदान में बड़ी उपलब्धि हासिल किये इसके अलावे सामाजिक कार्यों को गति दिये इसके लिए मैं बधाई देता हूं।
टाटा मोटर्स जमशेदपुर के प्लांट सुनील तिवारी ने कहा कि आज का दिन कई मायनों में खास है और आज ही के दिन आप रिटायर हो रहे हैं। ऐसा संयोग बहुत कम लोगों को नसीब होता है। उन्होंने कहा कि इन्होंने कभी ऊंची आवाज में किसी से बात नहीं की। इनके स्वभाव से सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने गुरमीत सिंह को अपनी ओर से बधाई दी।
महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि गुरमीत सिंह जी हमेशा यह याद दिलाने में लगे रहे कि तालमेल बनाकर रखना बेहद जरूरी है। इन्होंने जिस तरह का स्नेह दिया पता ही नहीं चला 2017 से 2025 तक का सफर कैसे तय हो गया । उन्होंने कहा कि गुरमीत भाई समय के हमेशा पक्के रहे हैं। इनसे सीखे लेने कि जरूरत है।
गुरमीत सिंह ने कहा कि टाटा समूह से जुड़ना बहुत बड़ी गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि वो पहली बार 2008 में कमेटी मेंबर बने , 2014 में यूनियन का पदाधिकारी बने । फिर 2016 में महामंत्री बने। बाद में एक वक्त ऐसा आया कि मुझे अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया । उन्होंने महामंत्री आरके सिंह एवं यूनियन के पूरी टीम के प्रति आभार जताया। आगे कहा कि अनुशासन और समय का पाबंद होने से इसका लाभ दूरगामी होता है। उन्होंने सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को फाउंड्री डिवीजन के हेड डॉ देवेन्द्र सिंह पदन ने भी संबोधित किया। उन्होंने गुरमीत सिंह जी के पिता स्वर्गीय सरदार जोगिंदर सिंह के साथ अतीत में बिताए पल एवं गुरमीत सिंह के साथ बिताए पल के अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम को एचआर हेड प्रणव कुमार, ईआर हेड सौमिक रॉय ने भी संबोधित किया। तथा विदाई के पल को भावनात्मक क्षण बताया। कार्यक्रम का संचालन आंचल ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन एचआर हेड प्रणव कुमार ने किया। बाद में दोपहर में फाउंड्री डिवीजन में पुनः विदाई समारोह आयोजित की गई। वहां से सभी जुलूस के शक्ल में गुरमीत सिंह को उनके आवास तक छोड़ने गये।
ढ़ोल नगाड़ों एवं आतिशबाजी के साथ निकला जुलूस …
अध्यक्ष गुरमीत सिंह जब कंपनी से बाहर निकले तो खुली जीप समेत गाड़ियों का काफ़िला कंपनी गेट पर लगी थी। यहां चार – चार घोड़े मौजूद थे । ढ़ोल नगाड़े बज रहे थे। गाड़ियों का काफिला था। अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह समेत अन्य खुली जीप पर सवार होकर जुलूस की शक्ल में गुरमीत सिंह के आवास तक पहुंचे। इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई। बधाई देने वालों का उनके आवास पर तांता लगा रहा।