जमशेदपुर। सामाजिक संस्था नाम्या स्माइल फाउंडेशन एवं फोर्टिस अस्पताल कोलकाता के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन बोड़ाम स्थित आदिवासी उच्च विद्यालय में सम्पन्न हुआ। इस दौरान नाम्या स्माइल फाउंडेशन संस्थापक सह पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी मुख्य रूप से शामिल हुए। स्वास्थ्य जांच शिविर में 211 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराया। शिविर की विशेषता रही कि इसमें फोर्टिस अस्पताल कोलकाता टीम के सदस्य फिजिशियन- डॉ एस जे सिंह, डेंटल- डॉ. नेहा कुमारी, फिजियोथेरेपी- डॉ. अर्पिता कुंडू, डॉ मोनाली बैनर्जी और कोलकाता फोर्टिस अस्पताल के कैंप मैनेजर बिकेश सिन्हा, बीपी शुगर तकनीशियन- जमाली, संयोजक राजकपूर प्रसाद, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ हीना,पूर्णिमा आई हॉस्पिटल, के विशेषज्ञ टीम मरीजों की जांच के लिए मौजूद थे।
इस जांच शिविर में अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा लोगों की निःशुल्क जांच की गई। शिविर में संस्था द्वारा पीड़ितों को दवा भी निःशुल्क मुहैया कराया गया। जांच के दौरान बेबी सिंह जिन्हें गंभीर बिमारी है तथा शिवप्रसाद माईती जिनको हर्निया की बीमारी है। इन दोनों का ईलाज नाम्या स्माइल फाउंडेशन के सहयोग से किया जाएगा। वहीं, जिन मरीज़ों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया, उनकी आंखों का ऑपेरशन भी निःशुल्क कराया जाएगा। ऐसे मरीज जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं है उन सभी का आयुष्मान कार्ड बनवाकर उनके समुचित इलाज करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जाएगा।
शिविर को बनाने में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल बैठा, नाम्या स्माइल फाउन्डेशन के परेश दत्ता, निधि केडिया, निर्मल कुमार, पुर्नेन्दु आचर्या, सूर्य राव, सतप्रीप सिंह, जीतू कुमार समेत अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।