जमशेदपुर । गोलमुरी क्षेत्र में स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के एक पेट्रोल पंप पर बुधवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग उस समय लगी जब एक स्कूटी में पेट्रोल भरा जा रहा था। अचानक चिंगारी उठी और स्कूटी में आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग की लपटें फैलने लगीं और मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने तुरंत फायर एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया और दमकल विभाग को भी सूचना दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया। इस बीच पंप परिसर को पूरी तरह खाली करा लिया गया था और आसपास की दुकानों को भी सावधानी के तौर पर बंद करवा दिया गया था। गनीमत रही कि आग पेट्रोल टैंक तक नहीं पहुंची, वरना यह घटना एक बड़े हादसे में तब्दील हो सकती थी।
इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, हालांकि जिस स्कूटी में आग लगी थी वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पंप के एक ईंधन डिस्पेंसर को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन पुलिस और फायर ब्रिगेड की संयुक्त टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।
गोलमुरी थाना प्रभारी ने बताया कि पंप की सुरक्षा व्यवस्था और तकनीकी प्रणाली की जांच की जा रही है। फिलहाल पंप को एहतियातन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। लोगों ने प्रशासन से पेट्रोल पंपों की नियमित सुरक्षा जांच की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो।
समय पर की गई कार्रवाई और कर्मचारियों की सतर्कता के कारण एक बड़ी जनहानि और नुकसान से शहर बाल-बाल बच गया।
देखें वीडियों…
https://www.facebook.com/share/v/1Aj7LtbVzu/
