जमशेदपुर : 36 वां नेशनल अंडर 9 ओपन चेस कंपटीशन का आयोजन 2 नवंबर से होने जा रहा है जो 8 नवंबर तक चलेगा. इस कंपटीशन का आयोजन एनएच 33 स्थित एक होटल में किया जाएगा. उधर इस कंपटीशन में देश भर के लगभग 300 खिलाड़ी भाग लेंगे. वहीं कंपटीशन को लेकर झारखंड चेस संगठन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं. उधर चेस को लेकर एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जहां उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री उपस्थित हुए. कंपटीशन में जमशेदपुर सहित कोल्हान के सभी जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे।
Advertisements