जमशेदपुर : मारवाड़ी युवा मंच द्वारा भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए जनसेवा की भावना से प्रेरित होकर ‘चलता-फिरता शुद्ध शीतल जल सेवा’ का शुभारंभ किया गया। इस पहल का विधिवत उद्घाटन इंटरनेशनल खिलाड़ी सौरव तिवारी एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नीतीश कुशवाहा के कर कमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष विकास शर्मा, हेमंत अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुजीत वर्मा एवं शुभांशु सिन्हा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने मंच की इस जनहितैषी पहल की सराहना की और अधिक से अधिक लोगों तक सेवा पहुँचाने की कामना की।
मारवाड़ी युवा मंच द्वारा शुरू की गई यह पहल आमजन को राहत प्रदान करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। मंच भविष्य में भी इसी प्रकार की जनसेवा गतिविधियों को निरंतर करता रहेगा।


















