जमशेदपुर: स्क्रैप का खेल जग जाहिर है. इसी बीच बागबेड़ा थाना क्षेत्र में स्क्रैप के खेल में हत्या की धमकी देने और हो हल्ला होने का मामला प्रकाश में आया है।जानकारी के अनुसार शिवम कुमार साहू के घर पर रविवार की रात कुछ असामाजिक लोगों ने हंगामा किया. इस दौरान स्क्रैप किंग शिवम कुमार साहू नहीं मिलने पर उसके परिजनों को दीपू गुप्ता और कुलदीप गुप्ता और उसके अन्य साथियों ने एक लाख रुपए रंगदारी मांगी और रंगदारी नहीं देने पर हत्या कर देने की धमकी दी। इसकी लिखित शिकायत शिवम कुमार साहू ने बागबेड़ा थाना को दी. शिवम ने बताया कि वह घटना के वक्त सरायकेला में था।
Advertisements