पोटका: पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड से गांजा तस्करी का मुख्य सरगना गिरफ्तार किया गया है। कोवाली थाना क्षेत्र निवासी मोतीलाल साहू पांच साल से क्षेत्र के होटलों एवं दुकानों में गांजा सप्लाई करता था| इसके कारण थाना क्षेत्र के युवा नशा के आदी होते जा रहे थे| कोवाली थाना की पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि युवा पीढ़ी नशे के आदी होते जा रहे हैं|
इस मामले को लेकर कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान द्वारा एक टीम का गठन किया गया, जिसके बाद 22 अप्रैल को प्रधान होटल में छापामारी कर सुकू महाकुड़ को गांजा के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इसके बाद गांजा कारोबार के मुख्य सप्लायर की गिरफ्तारी को लेकर कोवाली पुलिस लगातार छापामारी कर रही थी| इस बीच ओडिशा के तिरिंग थाना क्षेत्र के तिरिंग से गांजा सप्लायर के मुख्य आरोपी मोतीलाल साहू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई। इसके बाद कोवाली थाना की पुलिस नेआरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया|
कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने बताया कि कोवाली थाना क्षेत्र में मोतीलाल द्वारा गांजा सप्लाई किया जा रहा था। उम्मीद है कि इसकी गिरफ्तारी से नशीले पदार्थ के कारोबार में कमी आएगी। इसके साथ ही इस अभियान को और तेज करते हुए इसमें जो भी लोग शामिल हैं, उन सभी लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि क्षेत्र में नशा का कारोबार रोका जा सके।