जमशेदपुर : जदयू प्रदेश सचिव एवं जनता सेवा समिति के संरक्षक मनोज माझी ने एमजीएम सरकारी अस्पताल का दौरा किया जहां सभी मरीजों से मिलकर उनकी हाल चाल जाने साथ में एमजीएम के श्रेष्ठ चिकित्सा पद्धति पदाधिकारी एवं पेशेंट के साथ हो रहे। चिकित्सा लाचारी को लेकर पेशेंट एवं डॉक्टर और साथ में एमजीएम प्रबंधक सुपरिंटेंडेंट से शिष्टाचार मुलाकात की साथ में एमजीएम के साफ-सफाई चिकित्सक के ध्यान देने का विशेष रूप से जिला प्रशासन एमजीएम प्रशासन को बोला गया।
Advertisements