जमशेदपुर : हिंद एकता समाजिक संस्था के द्वारा सामूहिक इफ्तार पार्टी का आयोजन कदमा स्थित क्लब हाउस में किया गया. इफ्तार पार्टी में क्या आम क्या खास सभी ने एक साथ बैठकर इफ्तार किया. हिन्द एकता सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सिमरन भाटिया ने बताया कि गंगा जमुना तहजीब का प्रतीक है. इफ्तार पार्टी में हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सब ने बैठकर एक साथ इफ्तार किया और भाईचारा और शांति का पैगाम दिया।
इस मौके पर मुख्य रूप से बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश ठाकुर, झारखंड प्रदेश गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह, झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता बबन राय, महावीर मुर्मू, कांग्रेस के धर्मेंद सोनकर, विधायक प्रतिनिधि अनुज चौधरी, आशिफ खान, बिष्टुपुर गुरूद्वारा के प्रधान प्रकाश सिंह, आगाज़ संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, समाजसेवी तनवीर एहसान, जगजीत सिंह, नौशाद, एहतेशाम, अरसलान, मुकद्दर, फैजान, ज़सीन, बहादुर गतका ग्रुप के जगजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह प्रिंस, मनमीत सिंह, सतविंदर सिंह, काशिफ, हिनल पटेल आदि उपस्थित रहे।