जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक पूर्व प्रतिनिधि अंसार खान कालका नगर रोड नंबर 6 बस्तियों के बुलाने पर पहुंचे बस्ती पहुंचने पर समाजसेवी डॉक्टर अफरोज शकील ने बताया यहां ए•पी•जे• ए कलाम हाई स्कूल है और बिजली के तार नीचे झुके हुए हैं यहां पर कभी भी स्कूल के बच्चे एवं मोहल्ले वासियों के साथ कभी भी अनहोनी दुर्घटना घट सकती है।
मोहल्ले वासियों ने बताया यहां एक बिजली पोल की जरूरत है बिजली के पल लगने से तारों को ऊपर कर दिया जाएगा। अंसार खान ने बस्ती वासियों को आश्वासन दिया है आज इतवार है ऑफिस बंद है। कल सोमवार को इंशाल्लाह विद्युत कार्यपालक अभियंता को आपकी समस्याओं से अवगत करा दिया जाएगा। मुझे उम्मीद इंशाल्लाह जल्द से जल्द बिजली पोल लगा दिया जाएगा। आज बसती वासियों में समाज सेवी शकील अफरोज, मोहम्मद ताहिर हुसैन, तंजील अहमद, संजय देव शर्मा, नौशाद खान, रिंकू शर्मा, मोनू चौहान, मोहम्मद शारीक, मोहम्मद रिजवान, जमशेद आलम, शहाबुद्दीन आदि मौजूद थे।
