जमशेदपुर। सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर दीपावली की रौनक में रंग गयी है। रोशनी के पर्व दीपावली की पूर्व संध्या पर सूर्य मंदिर परिसर में अयोध्या की तर्ज पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूर्य मंदिर व आसपास के क्षेत्र को रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया है।
शनिवार को सूर्य मंदिर समिति की ओर से श्रीराम मंदिर प्रांगण व पूरे मंदिर परिसर में 11 हजार देशी घी के दीये जलाए गए। इस दौरान ओडिशा राज्य के राज्यपाल रघुवर दास मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। राज्यपाल रघुवर दास ने मंदिर समिति के सदस्यों के संग दीपक जलाकर दिपावली की खुशियां साझा की। इस दौरान हजारों की संख्या में जले दीपों से पूरा मंदिर परिसर जगमग नजर आया।
चारों तरफ दीप ही दीप नजर आ रहे थे और ऐसा लगा कि अमावस्या की काली रात को दीपों की रोशनी ने पूर्णिमा की रात में बदल दिया। जैसे-जैसे शाम ढलती गई वैसे-वैसे दीपक भी सुनहली रंगत के साथ जगमगा उठे। इस दौरान ठण्डी हवाएं भी कई बार नन्हें दीपों का इम्तहान ले रही थी, परंतु मंदिर परिसर एवं छठ घाट में सजे ग्यारह सौ दीपक एक कतार में एक समान रूप से डटे हुए थे।
पूर्व सीएम रघुवर दास ने मंदिर परिसर में पहला दीपक जलाया और धीरे धीरे दीपों की सुंदर कतार सज गयी। इस विशेष अवसर पर महिलाओं ने कई सुदंर रंगोली बनाकर दीपक सजाए। वहीं, उपस्थित मंदिर समिति के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं ने दीपक सजाकर एवं शानदार आतिशबाजी कर खुशियां मनाई। इससे पहले, महामहिम राज्यपाल रघुवर दास ने मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल ओडिशा राज्य के राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर सहित झारखंड वासियों को दीपावली एवं लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुभकामनाएं व्यक्त कर सभी के सुख-समृद्धि और संपन्नता की कामना की। उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ के अभियान को आगे बढ़ाने का आह्वान करते हुए कुम्हार द्वारा निर्मित मिट्टी के दीये सहित स्थानीय उत्पादों के अधिक से अधिक प्रयोग में लाकर गरीब वर्गों की दीपावली खास और खुशहाल बनाने की अपील की। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, सूर्य मंदिर कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, संजीव सिंह, लक्ष्मीकांत सिंह, अखिलेश चौधरी, अमरजीत सिंह राजा, रूबी झा, शैलेश गुप्ता, शशिकांत सिंह, प्रेम झा, कंचन दत्ता, कृष्ण मोहन सिंह, प्रमोद मिश्रा, देवेंद्र सिंह, गुंजन यादव, दिनेश कुमार, मिथिलेश सिंह यादव, राकेश सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, टुनटुन सिंह, सुशांत पांडा, बबुआ सिंह, खेमलाल चौधरी, ज्ञान प्रकाश, संतोष ठाकुर, सुरेश शर्मा, बबलू गोप, संदीप शर्मा बौबी, धर्मेंद्र प्रसाद, नारायण पोद्दार, अमित अग्रवाल, कुमार अभिषेक, सतवीर सिंह सोमू, संतोष कुमार, रॉकी सिंह,
मिथिलेश साव, काजू शांडिल, गौतम प्रसाद, राम सिंह मुंडा, अमित सिंह, विक्रम चंद्राकर, अनमोल वर्मा, निर्मल गोप, सन्नी रॉय, आशुतोष कुमार, विराट कुमार, लखी कौर, मुक्ता नामता, आरती यादव, मधु, सुनीता देवी, नीलम देवी, मीरा झा, साकेत कुमार, विजय गौंड, रविशंकर तिवारी, सूरज कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।