जमशेदपुर : जमशेदपुर की उलीडीह थाना क्षेत्र के सरकारी स्कूल में युवक की हुई हत्या के 5 घंटे के अंदर ही पुलिस ने घटना में शामिल 2 अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीटीएसपी कुमार शिवाशीष ने जानकारी दी की घटना पैसे के लेनदेन को लेकर घटित की गई,घटना के समय मृतक सौरव शर्मा उर्फ पवन, विक्की सिंह उर्फ अप्पा राव ,सूरज बांडरा और एक अन्य, चारों एक साजिश के तहत सौरव शर्मा को बंद स्कूल में लेकर गए वहां शराब पीने के बाद पैसे की लेनदेन को लेकर उसकी बीयर बोतल से गला रेत कर हत्या कर दी और फरार हो गए।
सीटीएसपी ने बताया कि यह बात सामने आई की चारों ही अपराधी रहे हैं संभवतः पूर्व में किसी अपराधिक घटना में मिले पैसे के लेन देन को लेकर उनके बीच मन मुटाव चल रहा था, इसी के बदले स्वरूप तीनों अपराधियों ने बंद स्कूल के पीछे वाले गेट और चुना पुताई के लिए लगे बांस की सीढी के सहारे उसे तीन मंजिला कमरे में लेकर गए हैं वहां सभी ने शराब पी जब सौरव शर्मा को ज्यादा नशा होने लगा तो उसकी हत्या कर सभी फरार हो गए। वहीं पुलिस दूसरे दिन शव को जब्त कर अनुसंधान करते हुए कुछ घंटे के भीतर ही दोनों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं फरार एक और अभियुक्त को गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।