- मीरा प्रोडक्शन मैच का करेगी लाइव टेलीकास्ट
पोटका : जुड़ी के सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में जुड़ी क्रिकेट एंड फुटबॉल एसोसिएशन भव्य क्रिकेट एवं फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराएगा । इसे लेकर कमेटी के सदस्यों द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । 16 मार्च से क्रिकेट एवं फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन होगा । क्रिकेट में 32 टीम तथा फुटबॉल में 48 टीम भाग लेंगी । 22 मार्च को फाइनल मैच खेला जाएगा । क्रिकेट में प्रथम स्थान पर रहनी वाली टीम को 80 हजार तथा फुटबॉल में प्रथम स्थान रहने वाली टीम को 80 हजार रुपए पुरस्कार मिलेगा । साथ ही सेकंड प्राइज के रूप में 50 हजार रुपये फुटबॉल एवं क्रिकेट दोनों में रखा गया है। प्रतिवर्ष संगठन द्वारा इसका लाइव टेलीकास्ट मीरा प्रोडक्शन कोलकाता की ओर से किया जाता है। लोग घर बैठे ही क्रिकेट का आनंद लेते हैं ।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)