जमशेदपुर : सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन द्वारा आयोजित तुलसी जयंती समारोह के अन्तर्गत रविवार, 14 जुलाई को श्री हनुमान रुप सज्जा प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ. कक्षा 1 से 3 तथा 4 से 6 तक के छात्र – छात्राओं के लिये दो वर्गो में सम्पन्न हुए इस आयोजन में नगर के 27 विद्यालयों के कुल 232 विद्यार्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम के आरंभ में संस्थान के मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुये पुरे कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी. तत्पश्चात संस्थान के अध्यक्ष श्री सुभाष चन्द्र मुनका , उपाध्यक्ष राम नन्दन प्रसाद , कोषाध्यक्ष विमल जालान, प्रकाश मेहता एवं साहित्य समिति के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन किया गया । प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में सर्वश्री डाॅ० यमुना तिवारी व्यथित, अनीता निधि, दिव्येन्दु त्रिपाठी, शिखा अखौरी, राजेन्द्र साह राज, आरती श्रीवास्तव, माधुरी मिश्र, एवं नीलाम्बर चौधरी रहे. जबकि प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र एवं उपहार प्रदान करने वालों में सर्वश्री राम नन्दन प्रसाद, विमल जालान, डाॅ० रागिनी भूषण, डाॅ० अजय कुमार ओझा , सुरेश चन्द्र झा, अजय कुमार प्रजापति, डाॅ० उदय प्रताप हयात, वसंत जमशेदपुरी, डाॅ० वीणा पाण्डेय भारती, वीणा कुमारी नंदिनी, कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, शकुंतला शर्मा, लक्ष्मी सिंह , रीना सिन्हा , उषा झा तथा जितेश तिवारी प्रमुख रहे. मौके पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक एवं शिक्षक – शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
‘तुलसी जयंती समारोह के अन्तर्गत श्रीहनुमान रुप सज्जा प्रतियोगिता सम्पन्न’
Advertisements