जमशेदपुर : मानगो चौक के समीप मानगो के चावल बाजार के प्रवेश द्वार के समीप बना हुआ नाला लगभग एक महीने से जाम है । नाला जाम रहने के कारण नाले का पानी सड़क और बाजार में प्रवेश कर रहा है लोगों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है । गंदे पानी के दुर्गंध से लोगों का स्वास्थ्य भी खराब हो रहा है सुनवाई नहीं होता देख स्थानीय दुकानदारों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि विगत एक महीना से नाला जाम है गंदगी से जीना दुश्वार हो गया है हम सभी दुकानदारों ने अनेकों बार नाला जाम और गंदगी की शिकायत मानगो नगर निगम में किए हैं लेकिन कोई भी अधिकारी मामले की सूद नहीं ले रहा है मामला धीरे-धीरे इतना जटिल हो गया है की गंदगी के कारण बाजार में ग्राहक आना बंद कर दिए हैं मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव की जुगल जोड़ी के कारण पूरा मानगो नरक बन गया ।डिमना मुख्य सड़क स्थित मानगो बाजार का प्रवेश द्वार की स्थिति एक महीना से नरकीय बनी हुई जो मानगो चौक से मात्र पचास मीटर की दूरी पर है प्रतिदिन नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी इस रास्ते से आया जाया करते हैं लेकिन किसी की नजर जटिल समस्या पर नहीं पड़ी । भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी का मुख्य कार्य बिल्डिंग को सील करना फिर डील करके सील को खोलना हैं। पूरा मानगो नरक में तब्दील हो गया है एक और जहां देश के प्रधानमंत्री स्वयं झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश देते हैं वहीं दूसरी ओर मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी उनके इस सोच को ठेंगा दिखलाने का कार्य कर रहे हैं मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी के क्रियाकलाप के खिलाफ जल्द मानगो नगर निगम के कार्यालय में हल्ला बोलकर कार्यक्रम किया जाएगा।