जमशेदपुर : सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन, तुलसी भवन के साहित्यकारों ने अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के अंतर्गत सेवा भारती के सहयोग से बागबेड़ा के पिछड़ी बस्तियों के वंचित बंधुओं भगिनियों के बीच सर्दी दे बचाव हेतु 80 परिवारों में कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री सुभाष मुनका, मानद महासचिव प्रसेनजित तिवारी, सहसचिव प्रकाश मेहता, वरिष्ठ साहित्यकार यमुना तिवारी व्यथित की महती उपस्थिति रही। आयोजन को सफल बनाने में सेवा भारती, हेल्पिंग हैंड्स के एडवोकेट राकेश कुमार, प्रचार प्रसार प्रभारी प्रदीप चटर्जी, राम पात्रों एवं हेमंत पान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Advertisements