जमशेदपुर। तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा की मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बंपर जीत पर एक ओर जहां भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है। तो वहीं, झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने तीन राज्यों की प्रचंड जीत पर मतदाताओं का आभार जताते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के संग भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि तीनों राज्यों में भाजपा को मिली जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्य और बढ़ते विश्वास की जीत है। जनता ने कांग्रेस के लोक- लुभावने वादों को नकारकर भाजपा को स्पष्ट बहुमत दिया है। कुणाल षाड़ंगी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के द्वारा स्वतंत्र रूप से भ्रष्टाचारियों पर की जा रही कार्रवाई का राजनीतिककरण करते हुए जनता को भ्रमित करने की कोशिश की परंतु तीनों राज्यों के प्रबुद्ध जनता ने कांग्रेस को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने ईडी के द्वारा की जा रही कार्रवाई के राजनीतिककरण करने को जो परंपरा की शुरुआत की थी उसे जनता ने पूर्ण रूप से नकार दिया है। कहा कि जनता भी समझ चुकी है कि ईडी की कार्रवाई करने का मतलब है भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में कांग्रेस नेताओं ने बड़े आत्मविश्वास से ईडी द्वारा की जा रही भ्रष्टाचार पर कार्रवाई को मुद्दा बनाकर चुनाव में उतारा परंतु जनता ने इसका सटीक जवाब दिया है। आज पूरा देश जान रहा है कि भूपेश बघेल का पैसा दुबई जैसे देशों में लगा है। जिन्होंने महादेव गेमिंग एप्प के संचालक एवं ऐप प्रमोटरों से 508 करोड़ रुपये लिए थे। प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि झारखंड में भी यही स्थिति है। जहां भ्रष्टाचार को संस्थागत कर दिया गया है। आने वाले दिनों में इसका जवाब भी झारखंड की जनता पूरी मजबूती से देगी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
कांग्रेस द्वारा प्रवर्तन निदेशालय को बदनाम करने की साजिश का जनता ने दिया करारा जवाब, झारखंड में भी यही स्थिति, आने वाले दिनों में जनता करेगी भ्रष्टाचारियों का पूरा हिसाब : कुणाल षाड़ंगी
Advertisements