जमशेदपुर : टेल्को निबंधन संख्या 98 ने विरोध प्रकट करते हुए उप श्रम आयुक्त जमशेदपुर को लिखित शिकायत की और उसकी लिखित शिकायत कॉपी टाटा मोटर्स के प्लांट हेड, श्रम आयुक्त, श्रम मंत्री और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय को भी दिया गया. विधायक सरयू राय द्वारा टाटा मोटर्स में हो रही VRS स्कीम पर कंपनी के प्लांट हेड से बात किया साथ ही श्रम आयुक्त को भी आदेश दिया की स्कीम की जांच कर जो मजदूरों के हित में हो उसे देखते हुए उचित फैसला करें. फिर भी VRS स्कीम तेजी से जारी था. इस पर भारतीय जनतंत्र मोर्चा जिला महामंत्री श्री मनोज उज्जैन अपनी पैनी नजर बनाए हुए थे और उन्होंने देखा की कंपनी अपने टारगेट की ओर तेजी से बढ़ रही है जिसका विरोध जताते हुए उन्होंने टाटा मोटर्स प्रबंधन, उप श्रम आयुक्त एवं कारखाना निरीक्षक को चेतावनी दे डाली कि अगर अविलंब इस पर रोक ना लगाई गई तो भारी संख्या में कार्यकर्ता द्वारा गेट जाम और उप श्रम आयुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने का काम करेंगे.
इस पर उप श्रम आयुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच कमेटी बैठा दी और टाटा मोटर्स के प्लांट हेड ने भी अपने नीति में बदलाव करते हुए 500 का टारगेट 130 पर ही समाप्त करते हुए जितने भी मजदूरों का दबाव देने के लिए विभाग में बदलाव किया गया था करीब सारे मजदूर को उन्हें अपने विभाग में बुला लिया गया है. इस पर भारतीय जनतंत्र मोर्चा द्वारा टाटा मोटर्स प्लांट हेड एवं उप श्रम आयुक्त साथ ही कारखाना निरीक्षक का आभार प्रकट किया गया।