जमशेदपुर : शहर में मानव तस्करी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. कुछ इसी तरह का एक मामला परसुडीह थाना क्षेत्र से सामने आया था. इस मामले में जहां लोको कॉलोनी के लोगों ने शंका के आधार पर एक युवती को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था वहीं पुलिस ने भी सक्रियता दिखाते हुए उससे पूछताछ की तब पता चला कि वह ही मानव तस्कर है. इसके बाद निशा तिऊ को आज जेल भेज दिया गया है।
निशा तिऊ ने रांची तक पहुंचाया
पूरे प्रकरण में लोको कॉलोनी में नाबालिग के पड़ोस में रहने वाली निशा तिऊ ने काम लगाने के बहाने उसे बहला-फुसलाकर दिल्ली भेजने की योजना बनाई थी. इसके बाद उसने नाबालिग को रांची तक पहुंचा दिया था. इसके आगे का काम गिरोह की अंजलि कच्छप का था. अंजली उसे रांची से दिल्ली लेकर जाने की योजना बना रही थी. इस बीच ही भेद खुलने पर अंजली ने नाबालिग को धनबाद रेल पुलिस के हवाले कर वहां से फरार हो गई. अब पुलिस अंजलि की तलाश कर रही है।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)