जमशेदपुर : आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व मे जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी क़ो ज्ञापन दे यातायात जांच में अनियमितता एवं निष्पक्ष कारवाई करने की मांग की उपरोक्त विषय के संबंध में आपका ध्यानाकर्षन कराते हुए कन्हैया सिंह ने कहा की आजसू पार्टी इस गम्भीर विषय पर कारवाई करने की मांग करती है. कुछ दिनों पहले परसूडीह थाना के सामने वाहन जाँच चलाया जाता था जिसका विधानसभा मे विरोध पोटका के माननीय विधायक श्री संजीव सरदार जी ने यह कहकर किया था की 2 किलोमीटर के दायरे में दो जगहों पर जाँच करने का नियम नहीं है जिसके परीणाम स्वरूप परसूडीह थाना के सामने से जाँच हटा दिया गया परंतु उसको दूर ले जाने के बजाए और 500 मीटर के अंदर 4 जगह जाँच केंद्र बना दिया गया !

अतः आपसे निम्नलिखित मांग करते हैं……
1. अगर नियम के तहत 2 किलोमीटर की दूरी पर जाँच केंद्र रखना है तो टाटानगर स्टेशन के बाहरी गेट के सामने के जाँच केंद्र को सुंदरनगर थाना के सामने स्थानानतरित किया जाए!
2. हिंदू पर्व त्योहार के दिन जाँच बंद रखा जाए
3. संकटा सिंह पेट्रोल पंप के सामने अगर जाँच हो तो टाटा पीगमेंट के सामने जो 200 मीटर के दायरे में जाँच नहीं किया जाए!
4. वाहन जाँच के समय जाँच स्थल के पास जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है आपके सिपाही द्वारा जाँच के साथ ट्रैफिक व्यवस्था को देखने की जिम्मेवारी दी जाए!
5. नो एंट्री के समय भारी वाहनों का आवागमन पर पूरी तरह रोक लगाई जाए!
इन सारे विषयो क़ो लेकर आजसू पार्टी उचित कारवाई की अपेक्षा करती है अन्यथा आजसू पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी! कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, कमलेश दुबे, अप्पू तिवारी, बीमल मौर्य, ललन झा, संतोष सिंह, अरूप मल्लिक, ललित सिंह, मनोज महतो, सोनू सिंह, अभिषेक यादव, मीथलेस राय, अमित यादव, मंजीत सिंह, अरुण श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद रहे।



