जमशेदपुर : झारखंड निर्माता राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन का विगत दिनों निधन हो गया था. आज झामुमो के युवा नेता सिमरन भाटिया के नेतृत्व में कदमा स्थित M2 गोलचकर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें उनकी तस्वीर में पुष्प अर्पित कर एवं 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की,कार्यक्रम में मुख्य रूप से घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, झामुमो नेत्री कमलजीत गिल,सतवीर सिंह सोमू, चंचल भाटिया, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, आगाज संस्था के इंद्रजीत सिंह, सोनू भाटिया, झामुमो परिवार के परमजीत सिंह, एमडी सिकंदर, मिराज खान, एमडी तनवीर, फरहान, अरसलन, हिनल पटेल, सुमित, तमाम कई लोग उपस्थित थे।
Advertisements
