जमशेदपुर : धनतेरस से शुरू पंच दिवसीय दीपोत्सव दीपावली को लेकर पोखारी स्थित नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं ने उज्जवला महोत्सव मनाया.
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गंगाधर पांडा, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, प्रतिकुलपति डॉ ऋषि रंजन आचार्य समेत वरिष्ठ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया. इस क्रम में उन्होंने छात्र-छात्राओं को शिक्षा व ज्ञान की ज्योत से अपनी अंतरात्मा में उजियारा लानने के साथ ही समाज, राज्य व देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने में सहभागिता निभाने की सीख दी.इस महोत्सव में यूनिवर्सिटी कैंपस विभिन्न कार्यक्रमों के जश्न में सराबोर रहा. महोत्सव में रंगोली से लेकर दीया बनाने, गीत व नृत्य प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों की छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी. समापन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे. उन्होंने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया.
पुरस्कृत प्रतिभागी
एकल नृत्य : समीर नंदन कुमार, बीबीए, रिया सैनी बीबीए, गुनगुन सिंह बीसीए.
समूह नृत्य : कशिश एंड टीम बीबीए, ए कुणाल राव एंड टीम बीएचएम, कनक एंड टीम बीए.
रंगोली : सभी प्रतिभागी.
पोस्टर : मेहर नाज बी एससी जूलॉजी, मुस्कान कुमारी बीबीए, दीपांशी कुमारी बीबीए.
दीया पेंटिंग : प्रिया कुमारी व सिमरन बीएससी नर्सिंग, सुचोरिटा सरकार एमबीए, रिया कुमारी व पिंकी बीकॉम.
फेस पेंटिंग : रेणु कुमारी व कुमकुम कुमारी बीबीए एलएलबी, अंकिता रानी दास बीबीए, महागौरी सिंह व शीतल बीए इको.
मेहंदी : निदा अशरफ बीकॉम, शामिया बीकॉम, रिशु रंजन एमबीए.
एकल गायन : कृति बीए इको, दीपक महतो बीबीए, अंकिता पांडे बीबीए.