जमशेदपुर : जमशेदपुर की एसडीओ शताब्दी मजुमदार द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. सड़क परिवहन की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार चल रहे इस अभियान के कारण लोगों को अब दिक्कतें भी हो रही है. एसडीओं के नेतृत्व में चल रहे अभियान के दौरान गाड़ियों की हवा खोल दी जा रही है।
गर्भवती महिला को ले जा रहे लोगों की गाड़ियों की भी हवा खोल दी जा रही है. बुधवार को भी ऐसा ही हंगामा हुआ. बुधवार को साकची जुबिली पार्क से साकची की ओर जाने वाली सड़क पर खड़ी गाड़ियों की हवा वे निकालने लगी. पुलिसवालों ने कई गाड़ियों का हवा निकाल दिया. भाजपा के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा अपने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।
ऑफिस के बाहर खड़ी भाजपा के नेताओं की गाड़ियों की हवा उन्होंने निकाल दी. इसके बाद हड़कंप मच गया. इसका विरोध भाजपाइयों ने शुरू कर दिया. इसके बाद एसडीओ वहां से निकल गयी. उनसे बातचीत करने की कोशिश मीडिया के लोगों ने की, लेकिन वे वहां से गाड़ी में बैठकर निकल गयी. इसका विरोध किया गया है. लोगों का कहना है कि अगर गलत पार्किंग है तो जुर्माना काटे. लोग कई सारे काम में होते है, ऐसे में हवा खोलना अमानवीय है।