जमशेदपुर : झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के सत्र 2022-24 के चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 31 जुलाई को होगा। इसके लिए कोल्हान प्रमंडल चुनाव संचालन समिति द्वारा
कोल्हान प्रमंडल में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 12 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। चुनाव प्रतिनिधि संतोष अग्रवाल ने इसकी सूची जारी कर दी है। समिति में संतोष अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल अधिवक्ता, सुनील रिंगसिया, सन्नी संघी, दीपक रामुका, सुमित देबुका, महावीर अग्रवाल, संगीता मित्तल, कविता अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, कविता अग्रवाल और मनिषा संघी शामिल हैं।
चुनाव कार्यक्रम:
▪️नामांकन पत्र (500 रुपए) – 1 जुलाई से
▪️नामांकन की अंतिम तिति – 11 जुलाई अपराह्न 3 बजे तक
▪️नामांकन पत्रों की जांच और उम्मीदवारों की पहली सूची – 11 जुलाई शाम 5 बजे तक
▪️नाम वापसी की अंतिम तिथि – 14 जुलाई शाम 6 बजे तक
▪️उम्मीदवारों की अंतिम सूची – 14 जुलाई शाम 6 बजे
▪️मतदान – 31 जुलाई सुबह 11 बजे से 4 बजे तक
मतदान स्थल – सभी 6 प्रमंडलों रांची, कोल्हान, हजारीबाग, धनबाद, पलामू एवं संथाल परगना के चयनित जिलों में
▪️मतगणना एवं चुनाव परिणाम की घोषणा – 1 अगस्त, अपराह्न 3.30 बजे तक