जमशेदपुर : नारायण आईटीआई लूपुंगडीह चांडिल में सरकार के निर्देशानुसार अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 14 अगस्त को नेशनल हॉरर डे के रूप में याद किया गया इस अवसर पर संस्था के संस्थापक प्रोफेसर जटा शंकर पांडे (बीजेपी के प्रदेश समिति सदस्य) ने कहा की 14 अगस्त 1947 को यदि देस का बटवारा नही हुआ रहता तो आज भारत का विश्व में अलग स्थान रहता सबसे बड़ा दुर्भाग्य है देस का बटवारा धर्म के आधार पर हुआ, जिसमे लाखो लोगों की हत्या हुई जिससे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षक उपस्थित थै प्रोफेसर सुदीष्ट कुमार, निखिल कुमार, शान्ति राम महतो, पवन कुमार महतो, अजय कुमार मंडल, जयंतो बनर्जी, शकर दास, सिशुमति दस आदि।
Advertisements