जमशेदपुर : जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अंसार खान ने अपने आवासीय कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन मनाया गया। जन्मदिन के अवसर पर विधायक प्रतिनिधि अंसार खान, इंडियन पीस फाउंडेशन के मुख्य सचिव एम एम हुसैन, और डॉ जाकिर हुसैन मेमोरियल हाई स्कूल के प्रिंसिपल मोहम्मद इरफान, हेड मास्टर रिटायर इमाम-उल-हक, कलाधारप्र साद सभी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के बारे में बताया।
अंसार खान ने कहा गांधी जी ने अपना पूरा जीवन आजादी की लड़ाई में लगा दिया था महात्मा गांधी आजादी के आंदोलन में ऐसे नेता थे जिन्होंने अहिंसा के मार्ग पर चलकर अंग्रेज शासकों के नाक में दम कर दिया था| आज गांधी जी के जन्मदिन पर सभी लोगों ने हाथ उठाकर शपथ लिया गांधी जी के बताए हुए रास्ते पर चलकर भारत को मजबूत करेंगे और आपस में भाईचारा पैदा करेंगे| गांधी जी की जयंती के अवसर पर इंडियन पीस फाउंडेशन के मुख्य सचिव एम एम हुसैन ने अंसार खान को (इंडियन पीस फाउंडेशन) कमेटी का संरक्षक बनाकर लेटर दिया गया।
गांधी जयंती के अवसर पर इंडियन पीस फाउंडेशन के मुख्य सचिव एम एम हुसैन, डॉ जाकिर हुसैन स्कूल के प्रिंसिपल मोहम्मद इरफान, गुमला के हेडमास्टर रिटायर इमाम उल हक, हाजी अब्दुल लतीफ, हाजी डॉक्टर मोहम्मद नियाज, सराय किला कांग्रेस पार्टी के महासचिव रुकैया खातून, गुलशेर अली, अब्दुल हमीद, जहांगीर मलिक, कलधार प्रसाद, मोहम्मद अफरीदी, मोहम्मद गुड्डू, आसिफ आलम उर्फ विक्की, मोहम्मद फरीद,एमडी दानिश, मोहम्मद फारुख, अशफाक आलम, मोहम्मद मोहसिन, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद आकिब, मोहम्मद अजीम मोहम्मद सलमान आदि मौजूद थे।