जमशेदपुर : अयोध्या में बने भव्य श्रीराम मन्दिर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित यूपी सरकार के प्रति आभार जताने और देशभर के युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जमशेदपुर के तीन युवा धावक दौड़कर 820 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेंगे और अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन करेंगे।
युवा धावक सन्नी तिवारी, विशाल तिवारी और अमन कुमार सिंह के इस जागरूकता दौड़ में उनके तीन मित्र क्रमशः अनुराग कुमार, पीयूष सोनी और मनीष कुमार झा सहयोगी की भूमिका में पूरे यात्रा में साथ चलेंगे. सनातन उत्सव समिति के सौजन्य से यात्रा के लिए एक कार का सहयोग उपलब्ध कराया गया है जिसमें भोजन, कपड़े, दवा सहित अन्य जरूरी सामान साथ होंगे. सोमवार सुबह आठ बजे साकची स्थित हनुमान मन्दिर में पूजा के उपरांत सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह, वीर सिंह, अंकित आनंद एवं अन्य सदस्यों की मौजूदगी में युवा धावकों पर पुष्प वर्षा कर उनका उत्साह वर्धन किया और दौड़ यात्रा के मिशन पर रवाना किया गया. 820 किलोमीटर लंबी जागरूकता दौड़ पर निकले युवा धावक सन्नी तिवारी, विशाल तिवारी और अमन कुमार सिंह ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि हमारी आस्था का केंद्र है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार के प्रतिबद्ध प्रयासों का ही प्रतिफल है कि 500 वर्षों के लंबे इंतेज़ार के बाद हिंदू आस्था की जीत हुई है और श्रीराम लला की नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण हुई है. युवा धावकों ने बताया कि युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस दौड़ के माध्यम से संदेश देने का प्रयास है. कहा कि आज के बच्चे और युवाओं का अधिकांश समय मोबाइल फोन, कंप्यूटर में व्यतीत होता है वहीं बड़ी संख्या में युवक नशाखोरी कर रहे हैं. शारीरिक क्रिया और खेलों के प्रति उनकी अभिरुचि कम हुई है जिससे अधिकांश युवा विभिन्न रोगों के शिकार हो रहे हैं. केंद्र सरकार के खेलो इंडिया और फिट इंडिया जैसे पुनीत अभियान से प्रेरित होकर और अन्य युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से 820 किलोमीटर लंबी दौड़ पर जमशेदपुर से तीन युवा धावक निकले हैं. बताया की यह यात्रा संभवतः 26 से 27 मार्च तक अयोध्या पहुंचकर संपन्न होगी. सोमवार को सनातन उत्सव समिति ने युवकों को फूल माला पहनाकर और लड्डू खिलाकर मिशन के लिए शुभकामना दिया और उनका उत्साहवर्धन किया।
सनातन उत्सव समिति ने झारखंड, बिहार सहित उत्तर प्रदेश की सरकारों और रामभक्तों से आह्वाहन किया कि पुनीत उद्देश्य से 820 किलोमीटर के लंबे दौड़ पर जमशेदपुर से अयोध्या के लिए निकले युवकों की सहायता के लिए आगे आयें. मौके पर सनातन उत्सव समिति के चिंटू सिंह, वीर सिंह, अंकित आनंद, अधिवक्ता अरुण शुक्ला, राहुल दुर्गे, रॉकी सिंह, हर्ष अग्रवाल, अभिकांत कुमार सहित न्यूज 11 संवाददाता प्रभात कुमार, एवं सहित बड़ी संख्या में नवयुवकों की मौजूदगी रही।
Advertisements