पटमदा से शुभेंदु की एक रिपोर्ट : पटमदा प्रखंड के +2 आदिवासी उच्च विद्यालय, बांगुड़दा के शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं 500 छात्र – छात्राओं ने मिलकर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को प्रभात फेरी निकाल कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया सभी शिक्षक ,शिक्षिकाओं और छात्र- छात्राओं ने प्रार्थना सत्र समाप्ति के बाद रैली निकालकर कटिन बाजार,गोपालपुर, बांगुड़दा आदि गांव में मतदाताओं को जागरूक किया। सभी ने प्रभात फेरी में” न लेंगे किसी से नोट,सोच समझकर देंगे वोट “, आईपीएल देखेंगे प्यार से,वोट देंगे अधिकार से, आदि गगनभेदी स्लोगन लगा कर लोगों को जागरूक किया। इस कार्यक्रम को अभिभावक एवं चौक चौराहे के लोगों ने जमकर सराहा।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रभारी प्राचार्य सुजीत कुमार सेठ,विवेकानंद दरीपा, रथूनाथ महतो,संगीता मुर्मू,रूपेश कुमार,जयंत रजक, प्राण कृष्ण,सुब्रत कुमार, तिलोतमा कुमारी, कृष्ण कुमार, अभिनव कुमार, किंगशुक गोस्वामी,श्रीराम मंडल,अर्पिता मिश्रा सहित 500 की संख्या में छात्र -छात्राओं का अहम योगदान रहा।
Advertisements