जमशेदपुर : अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश की माता 82 वर्षीय पानमती देवी ने अपना वोट डाला और लोगो से बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की. शनिवार को लोकसभा चुनाव के छठे चरण में कम्युनिटी सेंटर गाढ़ाबासा में 82 वर्षीय पानमती देवी ने वोट डाला।
Advertisements