जमशेदपुर : हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई के भाईचारे के साथ इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन. जहा बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी पूर्व मंत्री राजा पीटर, झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सहित जेएमएम के कई नेता के साथ हजारों रोजेदार ने सूर्यास्त के समय एक साथ भाईचारे का मिशाल देते हुए रोजा तोड़े. यह भाईचारे का सुंदर दृश्य जमशेदपुर के आम बगान मैदान में देखा गया. जहा आयोजन कर्ता युवक के साथ पूर्व मंत्री और स्थानीय ने कहा यह हमारा पर्व भाईचारे को चिन्हित करता है जिस कारण रमजान के पाक माह में एक साथ हजारों रोजेदारो ने एक रोजा खोला।
Advertisements