धर्मनगरी अयोध्या में बने भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर एवं स्थापित नवीन विग्रह के दर्शन के लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता, कारसेवकों एवं रामभक्तों को रामलला के दर्शन करवाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार द्वारा खास रेलगाड़ी चलाई जा रही है. जमशेदपुर के विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता व कारसेवकों ने भगवान श्रीराम के दर्शन किए और जमशेदपुर शहर के लोगों के खुशहाली की कामना की. दर्शनार्थियों का जत्था जमशेदपुर लौटने पर सोमवार देर रात्रि सनातन उत्सव समिति के सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान दर्शनार्थियों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें माला एवं भगवा अंगवस्त्र भेंट कर सत्कार हुआ. मौके पर सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने कहा कि अयोध्या हिंदुओं के लिए आस्था का केंद्र रहा है. अयोध्या में बना भगवान श्रीराम का मंदिर भव्य ही नहीं बल्कि आस्था का एक केंद्र बिंदु भी है. मंदिर बन जाने के बाद वहां की आम जनता में काफी उत्साह का वातावरण बना हुआ है. वहां के लोगों के लिए कई तरह के नये-नये रोजगार स्थापित हो रहे हैं. मौके पर सनातन उत्सव समिति के चिंटू सिंह, वीर सिंह, सन्नी सिंह, राॅकी सिंह, शुभम झा, आशीष मिश्रामिश्रा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहें.