जमशेदपुर : श्री शिव शक्ति परिवार की ओर से 65 वर्षीय उमेश मण्डल और कैलाशी विजय क़े नेतृत्व में 101 यात्रियों का जत्था श्री अमरनाथ यात्रा के लिए पुरे विधि विधान, मंगलमय वातावरण, हर हर महादेव, जय भोले, जय बाबा बर्फ़ानी व शंखनाद क़े उदघोष से आज प्रातः 10 बजे टेल्को राम मंदिर से बस द्वारा राँची क़े लिए रवाना हुआ।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी इतने बड़े जत्थे में सबसे ज्यादा पुरुषों की संख्या हैं पर साथ ही साथ महिलाओं की संख्या भी कम नहीं है,जिसमें उनकी संख्या 26 हैं। सर्वप्रथम जत्था राँची से गरीबरथ एक्सप्रेस द्वारा दिल्ली होते हुए श्री शक्ति एक्सप्रेस द्वारा कटरा पहुंचेगा। तत्पश्चात 2 जुलाई को रात्रि में माता वैष्णवी देवी क़े दिव्य दर्शन कर 4 जुलाई को बाबा शिवखोड़ी क़े दर्शन कर 5 जुलाई को भगवती नगर जम्मू बेस कैम्प से क़नवाई स्कॉट गार्ड क़े घेरे में बालटाल क़े लिए प्रस्थान कर जाएगा,जहाँ जमशेदपुर से जत्था क़े साथ गए पुजारी व पुरोहित पंडित अखिलेश व पंडित राजेश मिश्र ज़ी क़े युगल सहयोग से पूजन अर्चना 6 और 7 जुलाई को पवित्र गुफा में होगा और बाबा बर्फ़ानी क़े दिव्य व अद्भुत दर्शन पूजन कर जत्था बालटाल में स्थित शिव शक्ति भंडारा व लंगर में दो दिन सेवा प्रदान कर जम्मूतवी एक्सप्रेस से जम्मू से टाटा 12 जुलाई को वापस पहुंचेगा। रास्ते में एग्रीको निवास स्थित पूर्व मुख्यमंत्री झारखण्ड रघुवर दास एवं उनके टीम द्वारा जत्था को फल व शीतल जल देकर भव्य विदाई दी गई। पूर्व मुख्यमंत्री ने सभी को अभिवादन कर विदा किया।इससे पहले जत्था को टेल्को थाना प्रभारी व परम शिव भक्त रणविजय शर्मा ने प्रधान को फूल माला पहनाकर शुभकामना देकर टेल्को से विदा किया। राँची पहुंचने पर कैलाश करुणा क़े तत्वाधान में विधायक सी पी सिंह, कैलाशी अरविन्द सिंह, विक्की व राकेश सिंह ने त्रिशूल व अंग वस्त्र देकर जोड़दार स्वागत किया और जत्था को रवाना किया।