आदित्यपुर : मोड़ के पास एक कार के अंदर इंडियन अजगर पाया गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही सांप रेस्क्यू के विशेषज्ञ मिथिलेश श्रीवास्तव उर्फ छोटू मौके पर पहुंचे और बिना किसी नुकसान के अजगर को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया. इसके बाद अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया. छोटू लंबे समय से लोगों के घरों और आसपास के क्षेत्रों से सांपों को सुरक्षित रूप से पकड़कर उन्हें जंगल में छोड़ने का कार्य कर रहे हैं. उनकी इस सेवा भावना के चलते उन्हें समाज और वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में एक खास पहचान मिली है।
https://www.facebook.com/share/v/KtDvt8Ys1iQHyudR/?mibextid=qi2Omg
Advertisements