करणदीप सिंह की एक रिपोर्ट : जमशेदपुर : टेल्को क्षेत्र के जेम्को कंपनी वाले क्वार्टर को जुस्को के द्वारा तोड़ा जा रहा है। बता दें की क्वार्टर को 7 दिन पहले खाली कराया गया है और अब प्रबंधन इसको पूरी तरह तोड़ नहीं रहा है और इसमें संज्ञान नहीं ले रहा है इसीलिए समाजसेवी करनदीप सिंह ने आज देखा की चोर चोरी कर रहे हैं तथा ईटा निकाल कर बिक्री कर रहे हैं। सब रड निकाल कर बेच रहे हैं। और वही आज बहुत बड़ा हादसा होते-होते टल गया जहां की एक लड़की के ऊपर एक अचानक से दीवार पूरी टूटकर गिर गई और बच्ची को गंभीर चोट नहीं लगी है। वही करनदीप सिंह ने जुस्को से अपील की है की जल्द से जल्द सभी क्वार्टर को दुरुस्त किया जाए। और उन्होंने आज इसकी शिकायत जुस्को ऑफिस में तथा टेल्को थाना में भी की है।
Advertisements