जमशेदपुर : एनएच 33 पर मौत का सिलसिला जारी है।और तेज रफ्तार लोगों को रौंद रहा है। ताजा मामला nh33 के झाबरी के समीप का है जहाँ तेज गति से आ रही है हाइवा ने एक मोटरसाइकिल सवार को चपेट में ले लिया और करीब 20 मीटर तक घसीटता रहा उधर मोटरसाइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 33 को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि मृतक के खेत में ट्रैक्टर चल रहा था उसे देखकर वापस घर लौट रहा था तभी तेज गति से आ रही है हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया फिलहाल स्थानीय प्रशासन ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटा दिया है। लेकिन मुआवजे की मांग को लेकर लोग अभी भी सड़क किनारे जमे हुए हैं।
Advertisements