जमशेदपुर : बिरसानगर और एमजीएम थाना क्षेत्र में चाकू का भय दिखाकर लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में हर्ष ओम शर्मा, राहुल कुमार यादव और अरुण कुमार महतो शामिल है। आरोपियों के पास से पुलिस ने दो हजार रुपये वादी का पर्स और अन्य सामान बरामद किया है। सोमवार को जानकारी देते हुए सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा में सूरज कुमार सिंह के साथ चाकू के बल पर लूट कर ली गई थी।
बदमाशों ने सूरज पर चाकू से हमला भी किया था, जिससे सूरज घायल हो गया था। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने बिरसानगर में भी नवीन कुमार से लूट की थी। घटना की जांच करते हुए सीसीटीवी की मदद ली गई। इस दौरान आरोपी हर्ष की पहचान करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
सिटी एसपी ने बताया कि दोनों घटनाओं में हर्ष मौजूद था, जबकि एमजीएम वाले घटना में राहुल और बिरसानगर वाले घटना में अरुण मौजूद था. सूरज से 10 हजार रुपये की लूट की थी, जिसे पार्टी करने में खर्च कर दिया। फिलहाल पुलिस ने दो हजार रुपये और नवीन का पर्स बरामद किया है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
Advertisements