जमशेदपुर : जमशेदपुर में असम के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा में हुई चूक, भाजपा की बैठक में चोर का आतंक देखने को मिला, जहां मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के नेता कार्यकर्ता सेल्फी खिचवा रहे थे, तो वहीं चोरों ने 3 से 4 भाजपा नेताओं का पर्स और मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया, जहां पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद भाजपा नेताओं ने बिष्टुपुर थाना में शिकायत दर्ज करवाई, तो जिला अध्यक्ष ने चोरी की घटना पर राज्य सरकार पर सवाल खड़ा कर दिया, उन्होंने कहां की इस सरकार में थाने बिक गए, जनता सुरक्षित नहीं तो विपक्ष पार्टी के नेता सुरक्षित कैसे रहेंगे।
आपको बताते चलें कि एक तरफ बीजेपी के झारखण्ड प्रभारी सह असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा का कार्यक्रम की समाप्ति होती है, वंही फोटो सेशन के दौरान 3 से 4 नेता और कार्यकर्ताओ की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पॉकेट मार दिया जाता है, कई कार्यकर्ताओ के पॉकेट मे तूँ चार हजार थे तो किसी के पौकेट मे 10 हजार रूपये थे, बीजेपी कार्यकर्ताओ के पॉकेट मरने की घटना से सभी कार्यकर्ता परेशान हो गए, सभी ने मिल कर सीसिटीवी कैमरे की जाँच की, जिसमे साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एक टोपी पहने आए व्यक्ति ने फोटो खींचने के बहाने सभी के पीछे जा रहा है, सभी को उक्त टोपी वाले व्यक्ति पर सक है, जिला अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के कार्यक्रम मे बाहर से चोर आ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है, उन्होंने सरकार और जिला पुलिस पर सवाल खड़ा कर दिया है, सभी लोग इसकी शिकायत बिस्टुपुर थाना मे दर्ज करवा दी है।
इस घटना से कंही न कहीं असम के मुख्यमंत्री के सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा हो रहा है, उनके सुरक्षा मे जमशेदपुर पुलिस लगी हुई थी, उसी बिच किसी चोर द्वारा इस पॉकेट मारी की घटना को अंजाम दिया गया है, तो कंही न कंही मुख्यमंत्री के सुरक्षा मे भी चूक दिखाई दे रही है।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements




