जमशेदपुर : गालूडीह के डुमकाकोचा में हाथी के बच्चे के बेहोश होने और बाद में टाटा जू में मौत के बाद हाथियों का झुंंड उग्र होकर गांव-गांव भटकर अपने बच्चे को हाथियों का झुंड ढूंढ रहा है. इससे दर्जनों गांवों के ग्रामीण दहशत में हैं. हालांकि, हाथी का बच्चा दो दिन बाद इलाज के दौरान मर गया. वन विभाग ने उसका पोस्टमार्टम करा कर टाटा जू में दफना दिया. बिसरा जांच के लिए यूपी के बरेली भेजा गया है. जिस दिन हाथी का बच्चा बेहोश कर गिरा था, उस दिन हाथियों ने डुमकाकोचा और आसपास के गांवों में जमकर उत्पात मचाया था. बच्चे को जब वन विभाग उठाकर इलाज के ले जा रहा था तब भी हाथियों ने आधे किमी तक वन विभाग के टीम को दौड़ाया था. गांव के लोग हाथी के भय से रतजगा कर रहे हैं. हालांकि वन विभाग की ओर से हाथी को भगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)