जमशेदपुर : अखिल झारखंड छात्र संघ की कोल्हान प्रमंडलीय समीक्षा बैठक सह सांगठनिक चर्चा के लिए अहम बैठक निर्मल गेस्ट हाउस में रखा गया इस बैठक में इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय प्रवक्ता प्रो. विनय भरत, छात्र आजसू के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह, केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो, केंद्रीय सचिव रवि शंकर ,कोल्हान के अध्यक्ष हेमंत पाठक, कोल्हान महासचिव बिमलेश मंडल, वरीय उपाध्यक्ष राजेश महतो उपस्थित हुए।
आजसू छात्र संघ कोल्हान स्तरीय समीक्षा बैठक में संगठन मजबूती पर चर्चा किया गया इस दौरान सभी वक्ताओं ने एक सुर में कहा की हर प्रखंड एवम जिला एवं पंचायत तक आजसू छात्र संघ का नेता तैयार करना है ताकि छात्रों की समस्या को दूर किया जा सके और हर क्षेत्र में आजसू छात्र संघ का नेता तैयार हो सके ,आगामी दिसंबर में छात्र आजसू का केंद्रीय सम्मेलन भी होने बाला है इससे पहले कोल्हान प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन करवाया जायेगा ताकि संगठन और भी मजबूत हो सके।
प्रो. विनय भरत ने कहा –
एक छात्र के लिए कॉलेज उसका देश है और इस कॉलेज के हर एक समस्या के लिए आपको आवाज उठाना आपका कर्तव्य है, सांस्कृतिक कार्यक्रम , सदस्यता अभियान ,या अन्य केंप के माध्यम से कार्यक्रम करे जिससे आपसे लोग जुड़ेंगे और और जिला कमिटी को मजबूत करने की आवश्यकता है ताकि आने बाला समय सिर्फ आजसू छात्र संघ का होना चाहिए इस और सभी को ध्यान देने की अवश्यकता है।
गौतम सिंह प्रदेश अध्यक्ष ने कहा – आजसू छात्र संघ हमेशा से छात्रों की समस्या का समाधान करवाने के लिए दिन रात तैयार रहते है छात्र संघ को और मजबूत करने की आवश्यकता है आगामी छात्र संघ चुनाव में आजसू छात्र संघ का परचम हर कॉलेज में लहराना चाहिए इस ओर मजबूती से कार्य करने की आवश्यकता है।
हेमंत पाठक कोल्हान अध्यक्ष ने कहा आदरणीय सुदेश कुमार महतो को धन्यवाद की उन्होंने एक अभिभावक के रूप में प्रो. विनय भरत को कोल्हान में समीक्षा बैठक के लिए भेजा निश्चित तौर पर छात्र संघ में एक नई ऊर्जा का संचार होगा जिससे छात्र संघ को मजबूत करने में और भी आसानी होगा आजसू छात्र संघ निरंतर समाज में कार्य कर रहा है और भी छात्रों को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान एवम विभिन्न कार्यक्रम चलाए जाएंगे।