जमशेदपुर : बुधवार को अखिल भारतीय बुद्धिजीवी मंच ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर एक विशेष बैठक आयोजित की। यह बैठक मंच के अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी की भूमिका पर गहन चर्चा की गई। उनके स्वदेशी विचार और विदेशी धरती पर किए गए कार्यों की सराहना की गई।
बैठक में वक्ताओं ने गांधीजी के अहिंसा और सत्य के सिद्धांतों को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि देश में समरसता और शांति का माहौल बनाया जा सके। साथ ही, लाल बहादुर शास्त्री की सादगी और कर्तव्यनिष्ठा को भी सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया गया। वक्ताओं ने राष्ट्रहित में उठने वाले सभी मुद्दों पर विचार कर कार्य करने की अपील की। इस कार्यक्रम में मंच के सदस्यों और शहर के प्रमुख बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया। विशेष रूप से जीवन झा, भूषण वर्मा, धनंजय शुक्ला, भीम, ललन पाठक, चंद्रभूषण ओझा, सरोज रजक, नवीन कुमार, उमेश सिंह समेत अन्य मौजूद थे।