जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान जमशेदपुर से जाकर रांची में झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को 5 सूत्री मांग का ज्ञापन सौंपा गया। अंसार खान ने कहा मानगो क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। और जब पानी दिया जाता है तो पानी का प्रेशर नहीं होता। जिस कारण लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। अंसार खान ने कहा मानगो बस्ती वासियों को प्रेशर के साथ पानी की सप्लाई किया जाए। और सभी क्षेत्रों में पानी का टाइम फिक्स किया जाए। दूसरी ओर अंसार खान ने मंत्री महोदय को बताया बरसात आने से पहले गुलाब बाग फेस टू में नाली और रोड को बनाया जाए। और जवाहर नगर रोड नंबर 14 फेज कॉलोनी नाली और कुछ रोड जो बचा हुआ है उसे मुकम्मल कराया जाए। जवाहर नगर रोड नंबर 14 जो फॉरेस्ट है फॉरेस्ट की कुछ जगह को समतल करा कर बच्चों को खेलने के लिए मैदान तैयार किया जाए।और मानगो क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट जो खराब है इलेक्ट्रीशियन से कहा जाए बिजली पोल पर जो भी कंपनी की लाइट लगी हुई है सभी को ठीक कराया जाए।और जहां लाइट नहीं है वहां पर नया लाइट लगाया जाए। श्री बन्ना गुप्ता ने आश्वासन दिया मानगो क्षेत्र के सभी बस्ती वासियों को पानी मिलेगा। पानी सप्लाई को लेकर शनिवार को जल विभाग के अभियंता के साथ बैठक होगी। दूसरी ओर जिला महामंत्री अशोक सिंह क्रांतिकारी ने मंत्री गुप्ता को कदमा के ग्रीन पार्क क्षेत्र में नई लाइट लगाने के लिए लिख कर दिया। मंत्री बन्ना गुप्ता ने आश्वासन दिया वहां जल्द से जल्द लाइट लगवा दिया जाएगा। ज्ञापन सौंपने में मौलाना अंसार खान के साथ जिला महामंत्री अशोक सिंह क्रांतिकारी शामिल हुए।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
अंसार खान ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को सौंपा 5 सूत्री मांग पत्र
Advertisements