जमशेदपुर : आज भाजयुमो जमशेदपुर महा नगर के बारीडीह मंडल के अध्यक्ष कंचन दत्ता के नेतृत्व में सीआरम बारा एवं टाटा ब्लूस्कोप कंपनी प्रबंधन के कार्यकलापों के विरुद्ध,लगातार स्थानीय युवाओं का हो रहें शोषण के विरुद्ध, एवं स्थानीय जनसमस्याओं को लेकर कंपनी प्रबंधन को एक मांग पत्र सौंपा गया।
1 आपकी कंपनी में जो अस्थाई करण हो रहा है उसमें बागुन हाथों लाल भट्टा उसके आसपास के क्षेत्र को नजरअंदाज किया जा रहा है काफी संख्या में मजदूर वहां पर कई सालों से काम कर रहे हैं जिसको आप लोग अनदेखी की जा रही है तथा बाहरी लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है एवं उनका ही स्थाईकरण हो रहा है।
2 आपके कंपनी के अंदर जो धूल उड़ रही है वहां के आसपास के क्षेत्र को प्रदूषित हो रही है आने वाले समय में कई भयंकर बीमारी ना हो जाए।
3 कंपनी के साइड में दोनों सड़क के तरफ गाड़ियों की कतार लगी रहती है इसमें वहां के आने जाने में लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है कभी भी दुर्घटना घट सकता है।
4 कंपनी सीएसआर के तहत कोई कार्य भी नहीं कर रही है। कंपनी प्रबंधन को 7 दिनों का समय दिया गया इन समस्याओं को रेखांकित कर समाधान करने की ओर अग्रसर होने के लिए अन्यथा जोरदार आंदोलन के लिए तैयार रहें।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला भाजयुमो अध्यक्ष अमित अग्रवाल, भाजपा बारीडीह मंडल अध्यक्ष संतोष ठाकुर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह मंडल के प्रभारी बबुआ सिंह, उपाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव, महामंत्री अभिमन्यु सिंह, निर्मल सिंह, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष ओम पोद्दार,सीताराम डेरा भाजयुमो अध्यक्ष उमेश साव, धनराज गुप्ता, मनोज तिवारी एवं मंडल सभी पदाधिकारि और कार्यकर्ता उपस्थित रहें।