जमशेदपुर : श्री राम यूथ स्पोर्टिंग क्लब रोड नंबर 13 आदित्यपुर मां सरस्वती के भव्य पंडाल का उद्घाटन हिंदूवादी नेता सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह और वार्ड के पार्षद रंजन सिंह के द्वारा किया गया. कमेटी के अमृत सिंह ने बताया की कमेटी इस वर्ष लगभग 70 हज़ार की लगत से भव्य पूजा पंडाल व मूर्ति और लाइटिंग का निर्माण कराया गया है. इस तरह का आयोजन बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आदित्यपुर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. 4 दिनो तक चलने वाले इसपूजा में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन भी कराया जाएगा. इस सफल आयोजन में कमेटी के अमृत सिंह, आर्यन सिंह, आदित्य सिंह, दीपक दुबे, निखिल, साहिल, शिवम सिंह, सुजीत, शुभम आदि सैकड़ों कमिटी मेंबरों का सराहनीय योगदान रहा।
Advertisements