जमशेदपुर : भोजपुरिया क्रिकेट लीग के पांचवें सीजन का फाइनल जीतकर फ़ाईटर इलेवन की टीम ने ख़िताब अपने नाम दर्ज किया. गुरुवार को गोलमुरी स्थित केबल क्रिकेट ग्राउंड में खेले गये फाइनल मुकाबले में एवरग्रीन और फाइटर इलेवन की टीमों में भिडंत हुआ. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए फ़ाईटर इलेवन ने छह ओवरों में एवरग्रीन की टीम को 64 रनों पर रोक दिया. पहले ही ओवर में फाइटर के गेंदबाज सुमित ने मेडेन ओवर देकर तीन विपक्षी बल्लेबाजों को चलता किया. लक्ष्य का पिछा करते हुए फाइटर इलेवन ने 5 ओवर 4 गेंद में 65 रन बनाकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।
इस दौरान बतौर मुख्यातिथि पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी, समाजसेवी शिवशंकर सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बबुआ सिंह, आजसू जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, आजसू जिला उपाध्यक्ष कमलेश दूबे, समाजसेवी रत्नेश तिवारी, समाजसेवी बलबीर मंडल सहित अन्य ने विजेता और उप विजेता टीमों को ट्रॉफी सहित ईनाम राशि भेंट किया. भोजपुरिया क्रिकेट लीग की ओर से मैन ऑफ द टूर्नामेंट एवरग्रीन टीम के चंदन मुखी को स्पोर्ट्स साईकिल भेंट किया गया. वहीं विजेता टीम को एक लाख तथा उपविजेता टीम को पचास हज़ार रुपये की पुरस्कार राशि भेंट की गई।
मुख्यतिथियों ने सार्वजनिक जीवन में खेल के महत्व को महत्वपूर्ण बताते हुए भोजपुरिया क्रिकेट लीग के आयोजन के पीछे के रचनात्मक सोच को अनुकरणीय बताया. आयोजन में विशेष रूप से अप्पू तिवारी, जेपी सिंह, उमाशंकर सिंह, अंकित आनंद, रिषभ सिंह, चाणक्य शाह, रॉकी सिंह, चितरंजन सिंह, अजय बेहरा, बिट्टू शर्मा, विकास कुमार, नागेश राव, रौशन कुमार, विक्रम पंडित, अरुण शुक्ला, मनोज शर्मा, आयुष कुमार, रणवीर कुमार की उल्लेखनीय भूमिका रही।